India

Nov 18 2023, 10:21

भारतपे के को-फाउंडर अशनीर ग्रोवर की बढ़ी मुश्किलें, ईओडब्लू ने पत्नी सहित किया तलब,जानें क्या है पूरा मामला

#chhath_puja_kharna

भारतपे के को-फाउंडर और टेलीविजन शो शॉर्ट टैंक इंडिया के पूर्व जज अश्‍नीर ग्रोवर की मुश्किलें बढ़ गई है। पहले से उनकी पत्नी के खिलाफ लगे धोखाधड़ी के आरोपों पर जांच जारी है। इस बीच अश्नीर ग्रोवर पर भी करोड़ों रुपये की हेराफेरी का आरोप लगा है।जिसको लेकर दिल्ली पुलिस की आर्थिक अपराध शाखा ने भारतपे के पूर्व मैनेजिंग डायरेक्टर अशनीर ग्रोवर को समन जारी किया है।इससे पहले इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर अशनीर ग्रोवर और उनकी पत्नी माधुरी जैन को इमीग्रेशन डिपार्टमेंट ने रोक लिया था।

दिल्ली पुलिस की आर्थिक अपराध शाखा (ईओडब्लू) ने फिनटेक यूनिकॉर्न में 81 करोड़ रुपये की कथित धोखाधड़ी मामले में ग्रोवर को तलब किया है। जानकारी के अनुसार, दंपती को 21 नवंबर को ईओडब्लू के मंदिर मार्ग कार्यालय में पेश होने के लिए कहा गया है। ईओडब्लू ने साथ में उनकी पत्नी माधुरी जैन को भी पूछताछ के लिए बुलाया है। ईओडब्लू ने अश्वीर ग्रोवर और उनकी पत्नी माधुरी जैन ग्रोवर के खिलाफ मई 2023 में एफआईआर दर्ज की थी। 

पुलिस के मुताबिक, दंपत्ति पर आरोप है कि नकली इनवॉइस बनाकर कंपनी के खाते से 81 करोड़ रुपए अपने जानकारों और रिश्तेदारों के खाते में ट्रांसफर कर दिए थे। दिल्ली पुलिस की इकॉनोमिक ऑफेंस विंग अश्नीर ग्रोवर और उनकी पत्‍नी माधुरी जैन के खिलाफ लगे आरोपों की जांच कर रही है। जिनमें यह सामने आया है कि परिवार के सदस्यों से जुड़ी कंपनियों ने फिनटेक यूनिकॉर्न के लिए किए गए करोड़ों रुपये के पिछले तारीख के चालानों का इस्तेमाल किया गया।अभी भी जांच करने वाली एजेंसी को ऐसी कई फर्म का पता नहीं चल पाया है, जिन्हें भारत पे की तरफ से भुगतान किये गए थे। माधुरी जैन ग्रोवर भारतपे की ज्वॉइंट डायरेक्टर एचआर थीं, तब उन पर ये नकली इनवॉइस बनाकर पैसे निकालने का आरोप लगा।

इससे पहले शुक्रवार को इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर अशनीर ग्रोवर और उनकी पत्नी माधुरी जैन को इमीग्रेशन डिपार्टमेंट ने रोक लिया था। वे न्यूयॉर्क के लिए यात्रा करने जा रहे थे। उन्हें बताया गया कि उनके खिलाफ लुकआउट सर्कुलर जारी किया गया है और वो विदेश नही जा सकते हैं। पुलिस आयुक्त (ईओडब्ल्यू) सिंधु पिल्लई का कहना है कि दंपति न्यूयॉर्क की यात्रा कर रहे थे। उन्हें सुरक्षा जांच से पहले हिरासत में लिया गया। उन्हें अपने दिल्ली आवास पर लौटने और अगले सप्ताह मंदिर मार्ग स्थित ईओडब्ल्यू कार्यालय में जांच में शामिल होने के लिए कहा गया है। पिल्लई का कहना है कि एलओसी केवल दंपत्ति को विदेश यात्रा करने से रोकने के लिए है. उन्हें अभी तक गिरफ्तार नहीं किया गया है।

India

Nov 18 2023, 09:45

महापर्व छठ का दूसरा दिन आज, खरना के साथ शुरू हुआ निर्जला व्रत

#chhath_puja_kharna

बिहार, झारखंड और यूपी सहित अन्य राज्यों में लोक अस्था के पर्व छठ पूजा की शुरूआत हो चुकी है। आज छठ पूजा का दूसरा दिन है। आज महिलाएं खरना के साथ निर्जला व्रत की शुरूआत करती हैं। 

खरना कार्तिक शुक्ल की पंचमी को मनाया जाता है। खरना में दिन शाम को गुड़ और चावल की खीर बनाकर भोग लगाया जाता है। खरना का प्रसाद गुड़ की खीर बनाने के लिए आम की लकड़ी और मिट्टी के चूल्हे का प्रयोग किया जाता है।

खरना का मतलब होता है शुद्धिकरण। इसे लोहंडा भी कहा जाता है। इस दिन व्रती शुद्ध मन से सूर्य देव और छठ मां की पूजा करके गुड़ की खीर का भोग लगाती हैं। खरना का प्रसाद काफी शुद्ध तरीके से बनाया जाता है। खरना के दिन व्रती महिलाएं सिर्फ एक ही समय भोजन करती हैं। मान्यता है कि ऐसा करने से शरीर से लेकर मन तक शुद्ध हो जाता है।

व्रतियों द्वारा नहाय-खाय के साथ ही खरना के व्रत की भी तैयारी शुरू कर दी गई है। गेहूं को सूखाकर उसे जाता या मील में पिसवाया जा रहा है। इस दौरान महिलाएं छठ मइया के गीत भी गाती सुनी जा रही हैं। महिलाएं शनिवार को घाट पर जाएंगी। वहां सरोवरों में डुबकी लगाकर पूजा-अर्चना करने के बाद घर लौटकर शुद्ध घी में चुपड़ी रोटी व नया गुड़ तथा नया चावल की खीर तैयार करेंगी। सूर्यदेव को भोग लकाकर ग्रहण करेंगे।

India

Nov 17 2023, 20:20

कर्नाटक के पूर्व सीएम कुमारस्वामी पर लगा बिजली चोरी का आरोप, भरा 68,526 रुपए जुर्माना

#cmkumaraswamypaidafineofrs_68-526

कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री एचडी कुमारस्वामी को बिजली चोरी के मामले में जुर्माना भरना पड़ा है।कुमारस्वामी ने दिवाली के मौके पर गैरकानूनी तरीके से बिजली जलाने के मामले में 68,526 रुपए का जुर्मना भरा है।उनपर बेंगलुरु के जेपी नगर स्थित अपने आवास पर गलत तरह से बिजली का कनेक्शन जोड़ने का आरोप लगा था। जिसके बाद उन्हें ये भुगतान करना पड़ा है।

कुमारस्वामी ने बताया कि दिवाली पर जेपी नगर में अपने निवास को जगमग करने के लिए अवैध कनेक्शन से बिजली लेने के मामले में उन्होंने 68,526 रुपये का जुर्माना भरा है। उन्होंने इस राशि को ‘अनुचित एवं अत्यधिक’ करार दिया। जेडीएस के प्रदेश अध्यक्ष ने जुर्माना राशि की गणना के तरीके को लेकर भी विरोध जताया। उन्हें उनके खिलाफ दर्ज की गई एफआईआरमें भी कमियां नजर आईं। पूर्व प्रधानमंत्री एचडी देवेगौड़ा के बेटे कुमारस्वामी ने आरोप लगाया कि कांग्रेस सरकार के खिलाफ मुखर होने के कारण उन्हें राजनीतिक रूप से परेशान किया जा रहा है।

क्या है बिजली चोरी का पूरा मामला?

बता दें कि कांग्रेस ने मंगलवार (14 नवंबर) को पूर्व मुख्यमंत्री और जनता दल (सेक्युलर) के राज्य प्रमुख कुमारस्वामी पर आरोप लगाया है कि उन्होंने दीपावली के दौरान जेपी नगर स्थित अपने आवास की अवैध तरीके से बिजली के तार जोड़कर सजावटी रोशनी किए थे।इसके बाद सत्तारूढ़ दल कांग्रेस ने सोशल मीडिया मंच एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर कहा गया कि जद (एस) नेता एवं पूर्व प्रधानमंत्री एचडी देवेगौड़ा के बेटे के घर की बिजली वितरण कंपनी की सतर्कता इकाई ने निरीक्षण किया और भारतीय विद्युत अधिनियम की धारा 135 के तहत मामला उनके खिलाफ मामला दर्ज किया है।जेडीएस के प्रदेश अध्यक्ष ने कथित 'बिजली चोरी' के लिए जुर्माना तो भर दिया है, लेकिन इस मामले में जिस तरह से जुर्माने की रकम जोड़ी गई है और उनके खिलाफ जिस तरह से एफआईआर दर्ज की गई है, उसके लिए विरोध जताया है।

India

Nov 17 2023, 19:21

तेलंगाना में राहुल गांधी का केसीआर पर हमला, बोले-जितना पैसा है लूटा, अगले 5 साल में आपके खाते डालूंगा

#rahul_gandhi_slams_kcr_brs

तेलंगाना के विधानसभा चुनावों के लिए राजनीतिक सरगर्मियां जोरों पर हैं। सभी राजनीतिक दलों ने अपनी ताकत झोंक दी है।इसी क्रम में कांग्रेस सामसद राहुल गांधी चुनाव प्रचार के लिए तेलंगाना पहुंचे।चुनावी रैली में राहुल गांधी ने तेलंगाना के सीएम के चंद्रशेयर राव (केसीआर) पर जमकर हमला बोला।केसीआर पर हमलावर राहुल ने कहा कि इन्होंने कुछ नहीं किया। हमने इतना काम किया कि आप जिस स्कूल में पढ़ते हैं वो हमारा ही बनाया हुआ है।यही नहीं कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने दावा किया कि राज्य के विधानसभा चुनाव में उनकी पार्टी के समर्थन का तूफान आने वाला है और सत्तारूढ़ बीआरएस बुरी तरह हारेगी।

तेलंगाना चुनाव जीतने के मकसद से कांग्रेस पार्टी ने अपना अभियान तेज कर दिया है। राहुल गांधी शुक्रवार को तेलंगाना में बड़े पैमाने पर दौरा कर रहे हैं।इसी क्रम में कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने शुक्रवार को तेलंगाना के मनुगुरु, नरसंपेट और वारंगल में चुनावी सभा को संबोधित किया।राहुल गांधी ने मनुगुरु और नरसंपेट नुक्कड़ सभाओं के बाद वारंगल में चुनाव प्रचार किया। वारंगल पूर्व और पश्चिम निर्वाचन क्षेत्रों के लिए प्रचार अभियान के तहत राहुल गांधी शहर में घूम रहे हैं।

कांग्रेस नेता ने चुनावी सभा को संबोधित करते हुए केसीआर सरकार पर जमकर हमला बोला।राहुल गांधी ने कहा कि जितना पैसा केसाआर सरकार ने आपसे चोरी किया है, मैं अगले 5 साल में उतना पैसा आपके खाते में डालने जा रहा हूं।उन्होंने कहा कि तेलंगाना में केसीआर ने एक परिवार का राज कायम कर दिया है, लेकिन हम यहां पिछड़ों, दलितों और आदिवासियों का राज चाहते हैं। इसलिए हम लोकल बॉडीज में रिजर्वेशन को 42% तक बढ़ा रहे हैं।

राहुल गांधी ने आगे मुख्यमंत्री पर हमला बोलते हुए कहा कि मुख्यमंत्री जी, आप जिस स्कूल-कॉलेज में पढ़े हैं, जिस सड़क पर आप चलते हैं, उसे कांग्रेस ने बनवाया है।आपने 10 साल तक जिस हैदराबाद में चोरी की है, उसे भी कांग्रेस ने ही राजधानी बनाया है।

राहुल गांधी ने कहा कि कांग्रेस का पहला लक्ष्य तेलंगाना में जनता की सरकार बनाना है और उसके बाद केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार को बाहर किया जाएगा। राहुल गांधी ने कहा कि केसीआर को पता चल गया है कि तेलंगाना में कांग्रेस का 'तूफान' आने वाला है। ऐसा तूफान आने वाला है कि केसीआर और उनकी पार्टी तेलंगाना में नजर नहीं आएगी।

राहुल गांधी ने कहा, उनके (केसीआर) भ्रष्टाचार के प्रतीक तेलंगाना के हर कोने में दिखाई देते हैं।' उन्होंने आरोप लगाया कि केसीआर ने कालेश्वरम परियोजना के निर्माण के नाम पर 'लोगों से एक लाख करोड़ रुपये लूटे' हैं। राहुल गांधी ने हाल ही में कालेश्वरम परियोजना के मेदिगड्डा बैराज का दौरा किया था, क्योंकि इस बात की खबर थी कि बैराज के खंभे डूब गए हैं

India

Nov 17 2023, 19:18

बद्रीनाथ धाम के कपाट कल होंगे बंद, आज लक्ष्मी मंदिर में होगा कढ़ाई भोग के बाद होगा पंच पूजा का अनुष्ठान, खड्ग पुस्तक गर्भ गृह में रखी गई

 

बदरीनाथ धाम के कपाट बंद होने की प्रक्रिया के तहत चल रही पंच पूजाओं के तीसरे दिन बृहस्पतिवार को खडक पुस्तक की पूजा की गई। इसके बाद धाम में छह माह के लिए वेद ऋचाओं का वाचन बंद कर दिया गया और खडग पुस्तक गर्भगृह में रखी गईं।

शुक्रवार को लक्ष्मी मंदिर में कढ़ाई भोग के बाद बदरीनाथ धाम के कपाट 18 नवंबर को अपराह्न 3 बजकर 33 मिनट पर बंद कर दिए जाएंगे। कपाट बंद होने की प्रक्रिया 14 नवंबर से पंच पूजाओं के साथ शुरू हुई। पहले दिन गणेश मंदिर और दूसरे दिन आदिकेदारेश्वर मंदिर व शंकराचार्य मंदिर के कपाट बंद हुए। वहीं तीसरे दिन बृहस्पतिवार को विधि-विधान के साथ खडग पुस्तक पूजन किया गया और वेद ऋचाओं का पाठ बंद हो गया।

शुक्रवार को लक्ष्मी जी की पूजा होगी और कढ़ाई भोग लगाया जाएगा। 18 नवंबर को रावल स्त्री वेष धारण कर लक्ष्मी माता की प्रतिमा को भगवान बदरीनाथ के सानिध्य में रखेंगे। इसके बाद अपराह्न 3 बजकर 33 मिनट पर विधि-विधान के साथ मंदिर के कपाट बंद कर दिए जाएंगे।

बुधवार को आदिकेदारेश्वर मंदिर में रावल (मुख्य पुजारी) ईश्वर प्रसाद नंबूदरी ने आदि केदारेश्वर शिवलिंग को पके चावलों से ढककर समाधि पूजा की। धर्माधिकारी राधाकृष्ण थपलियाल तथा वेदपाठी रविंद्र भट्ट ने समाधि पूजा में सहयोग किया। उसके बाद आदिकेदारेश्वर शिवलिंग को समाधि रूप देकर भस्म एवं फूलों से ढका गया।

18 लाख के पार हुई बदरीनाथ में यात्रियों की संख्या

अधिक से अधिक यात्री बदरीनाथ धाम के दर्शनों के लिए पहुंच रहे हैं। इस साल अभी तक धाम में पहुंचने वाले यात्रियों की संख्या 18 लाख के पार हो चुकी है, जो अभी तक का रिकाॅर्ड है। बदरीनाथ धाम में इस साल मंगलवार तक 18 लाख 10 हजार तीर्थयात्री दर्शन कर चुके हैं। धाम की यात्रा अंतिम चरण में है जिससे यात्री बड़ी संख्या में धाम पहुंच रहे हैं। मंगलवार को 10 हजार से अधिक और बुधवार को भी करीब 10 हजार यात्री धाम पहुंचे हैं। वहीं पिछले साल पूरे सीजन 17 लाख 60 हजार 646 यात्रियों ने दर्शन किए थे।

बदरीनाथ धाम के कपाट बंद होने की प्रक्रिया के तहत बुधवार को समाधि पूजा के बाद आदिकेदारेश्वर मंदिर के कपाट विधि-विधान से बंद कर दिए गए हैं। बृहस्पतिवार को खड़क पुस्तक बंद करने के साथ ही धाम में छह माह से चल रहे वेद ऋचाओं का वाचन भी बंद हो जाएगा। तीन दिनों तक धाम में गुप्त मंत्रों से पूजाएं होंगी और 18 नवंबर को धाम के कपाट बंद कर दिए जाएंगे।

बुधवार को आदिकेदारेश्वर मंदिर में रावल (मुख्य पुजारी) ईश्वर प्रसाद नंबूदरी ने आदि केदारेश्वर शिवलिंग को पके चावलों से ढककर समाधि पूजा की। धर्माधिकारी राधाकृष्ण थपलियाल तथा वेदपाठी रविंद्र भट्ट ने समाधि पूजा में सहयोग किया। उसके बाद आदिकेदारेश्वर शिवलिंग को समाधि रूप देकर भस्म एवं फूलों से ढका गया।

India

Nov 17 2023, 18:32

पीएम मोदी ने डीपफेक को बताया बड़ा खतरा, अपने एक 'वीडियो' का जिक्र कर की खास अपील

#pm_modi_concern_on_deepfake

सोशल मीडिया पर डीपफेक को लेकर काफी चर्चा है। रश्मिका मंदाना बीते दिनों अपने डीप फेक वीडियो की वजह से खूब सुर्खियों में पर रहीं। इसके बाद भी कटरीना कैफ और काजोल भी इस तकनीक के गलत इस्तेमाल की शिकार हुईं हैं। जिसके बाद से सरकार भी डीपफेक को लेकर सतर्क है। सरकार की की तरफ से सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म से डीपफेक से जुड़े फोटो और वीडियो को हटाने का निर्देश दिया है। सरकार के निर्देश के मुताबिक सभी प्लेटपऑर्म से 36 घंटों में डीपफेक से जुड़े फोटो और वीडियो को हटाने का निर्देश दिया गया है।इस बीच प्रधानमंत्री मोदी का डीपफेक को लेकर बयान सामने आया है।पीएम मोदी ने कहा है कि डीपफेक भारत के सामने मौजूद सबसे बड़े खतरों में से एक है और इससे समाज में अराजकता पैदा हो सकती है। उन्होंने मीडिया से लोगों को डीपफेक के जरिए आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के दुरुपयोग के बारे में शिक्षित करने का भी आग्रह किया है।

दिल्ली स्थित बीजेपी हेडक्वॉर्टर में आयोजित दिवाली मिलन कार्यक्रम में पीएम मोदी ने पत्रकारों को संबोधित करते हुए कहा कि जब डीपफेक जैसे मामलों में जब कृत्रिम बुद्धिमत्ता के दुरुपयोग की बात आती है तो जनता और मीडिया दोनों को बहुत सतर्क रहने की जरूरत है। डीपफेक मौजूदा विधानसभा चुनावों में चुनावी लोकतंत्र की अखंडता के लिए बड़ी चुनौतियां पैदा कर रहे हैं। इस तरह के मामलों में नकली और असली वीडियो क्लिप के बीच अंतर करना मुश्किल हो गया है।

प्रधानमंत्री मोदी ने अपने संबोधन में उस गरबा वीडियो का भी जिक्र किया जिसमें महिलाओं के बीच पीएम मोदी को गरबा डांस करते हुए दिखाया गया था।पीएम ने कहा, 'मैंने अपना एक एक वीडियो देखा जिसमें मैं गरबा कर रहा हूं।यह बहुत वास्तविक लग रहा था जबकि मैंने बचपन से गरबा नहीं खेला है।बता दें कि बीते महीने सोशल मीडिया पर पीएम मोदी का गरबा डांस बताकर एक वीडियो काफी वायरल हुआ था।इसमें प्रधानमंत्री जैसा दिख रहा एक व्यक्ति कुछ महिलाओं के साथ गरबा करता नजर आ रहा था।ऐसा कहा जा रहा था कि यह नवरात्र में गरबा खेलते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का वीडियो है।

बता दें कि हाल के दिनों में डीपफेक वीडियो के मामले बढ़े हैं। कुछ दिन पहले रश्मिका मंदाना का डीपफेक वीडियो वायरल हुआ था। इसी तरह सचिन तेंदुलकर की बेटी सारा तेंदुलकर और शुभमन गिल की तस्वीर को morphe करके वायरल किया गया था। काजोल और कैटरीना कैफ को भी डीपफेक का शिकार होना पड़ा है। आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस आने के बाद डीपफेक के मामले तेजी से बढ़े हैं।

India

Nov 17 2023, 14:05

नैनीताल: दर्दनाक हादसा, गहरी खाई में गिरा वाहन, सात लोगों की मौत की खबर,….रेस्क्यू जारी


उत्तराखंड में सड़क हादसे कम होने का नाम नहीं ले रहे ताजा मामला नैनीताल जनपद के ओखल कांडा ब्लॉक का है। जहां शुक्रवार सुबह एक बड़ा हादसा हो गया है। घटना में कई लोगों की मौत की खबर है। सूचना मिलने के बाद मौके पर प्रशासनिक अमला पहुंच गया है।

ओखलकांडा ब्लॉक में शुक्रवार की सुबह सुबह एक मैक्स अनियंत्रित होकर गहरी खाई में जा गिरी जिसमें 10 से अधिक लोग सवार थे । क्षेत्र पंचायत सदस्य पश्या अधौडा़ बंशीधर कुड़ाई ने बताया कि सुबह मैक्स कार अधौडा़ से हल्द्वानी को आ रही थी। मैक्स जिसमें सात लोगों की मौके पर ही मौत हो गई और तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गये। जिनको हायर सेंटर के लिए रेफर कर दिया गया है।

बस सुबह अधौडा़ से हल्द्वानी को आ रही थी और अनियंत्रित होकर 800 मीटर गहरी खाई में जा गिरी। हादसे में घायलों को एबुलेंस की मदद से हल्द्वानी हायर सेंटर रेफर किया गया। घायलों को स्थानीय लोग रेस्क्यू कर सड़क तक पहुंचा रहे हैं । वहीं पुलिस प्रशासन भी मौके पर पहुंचा है और रेस्क्यू अभियान में जुटा हुआ है खबर की प्रतीक्षा है।

India

Nov 17 2023, 14:05

नैनीताल: दर्दनाक हादसा, गहरी खाई में गिरा वाहन, सात लोगों की मौत की खबर,रेस्क्यू जारी

उत्तराखंड में सड़क हादसे कम होने का नाम नहीं ले रहे ताजा मामला नैनीताल जनपद के ओखल कांडा ब्लॉक का है। जहां शुक्रवार सुबह एक बड़ा हादसा हो गया है। घटना में कई लोगों की मौत की खबर है। सूचना मिलने के बाद मौके पर प्रशासनिक अमला पहुंच गया है।

ओखलकांडा ब्लॉक में शुक्रवार की सुबह सुबह एक मैक्स अनियंत्रित होकर गहरी खाई में जा गिरी जिसमें 10 से अधिक लोग सवार थे । क्षेत्र पंचायत सदस्य पश्या अधौडा़ बंशीधर कुड़ाई ने बताया कि सुबह मैक्स कार अधौडा़ से हल्द्वानी को आ रही थी। मैक्स जिसमें सात लोगों की मौके पर ही मौत हो गई और तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गये। जिनको हायर सेंटर के लिए रेफर कर दिया गया है।

बस सुबह अधौडा़ से हल्द्वानी को आ रही थी और अनियंत्रित होकर 800 मीटर गहरी खाई में जा गिरी। हादसे में घायलों को एबुलेंस की मदद से हल्द्वानी हायर सेंटर रेफर किया गया। घायलों को स्थानीय लोग रेस्क्यू कर सड़क तक पहुंचा रहे हैं । वहीं पुलिस प्रशासन भी मौके पर पहुंचा है और रेस्क्यू अभियान में जुटा हुआ है खबर की प्रतीक्षा है।

India

Nov 17 2023, 14:03

बंगाल में मुस्लिम विधायक ने बढ़ाई TMC की टेंशन, नौशाद सिद्दीकी ने सीएम ममता के भतीजे अभिषेक को दिया चैलेंज

 बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के भतीजे और तृणमूल कांग्रेस (TMC) सांसद अभिषेक बनर्जी को आगामी लोकसभा चुनाव में एक चुनावी चुनौती का सामना करना पड़ रहा है। मुस्लिम बहुल इलाके से 2021 के विधानसभा चुनाव में विजयी हुए इंडियन सेक्युलर फ्रंट (ISF) के सदस्य नौशाद सिद्दीकी ने डायमंड हार्बर संसदीय सीट के लिए अपनी उम्मीदवारी की घोषणा की है। जिससे एक ऐसे मुकाबले के लिए मंच तैयार हो गया है, जो अभिषेक बनर्जी के गढ़ के लिए खतरा पैदा कर सकता है।

बता दें कि, दक्षिण 24 परगना जिले की भांगर सीट से 2021 के विधानसभा चुनाव में जीत हासिल करने वाले नौशाद सिद्दीकी ने डायमंड हार्बर से लोकसभा सीट लड़ने के लिए चुना है। यह कदम उस क्षेत्र में अभिषेक बनर्जी के प्रभुत्व को चुनौती देता है, जो मुस्लिम-बहुल जनसांख्यिकी के लिए जाना जाता है।

तृणमूल कांग्रेस का ऐतिहासिक गढ़

डायमंड हार्बर तृणमूल कांग्रेस का गढ़ रहा है, अभिषेक बनर्जी 2014 से संसदीय सीट सफलतापूर्वक जीत रहे हैं। इस निर्वाचन क्षेत्र में मुस्लिम आबादी काफी अधिक है, जो पारंपरिक रूप से तृणमूल कांग्रेस की समर्थक है। हालाँकि, राजनीतिक परिदृश्य पर नौशाद सिद्दीकी के उद्भव ने, खासकर 2021 के विधानसभा चुनावों में उनकी जीत के बाद, राजनीतिक परिदृश्य को बदल दिया है।

जबकि डायमंड हार्बर में 52 प्रतिशत मुस्लिम मतदाता शामिल हैं, एक समूह जो पारंपरिक रूप से 2014 से अभिषेक बनर्जी का पक्ष लेता रहा है, इस जनसांख्यिकीय के बीच नौशाद सिद्दीकी का प्रभाव एक कठिन चुनौती है। पश्चिम बंगाल में मुस्लिम वोट बैंक पर टीएमसी के ऐतिहासिक एकाधिकार के बावजूद, 2021 के विधानसभा चुनावों सहित हाल के चुनावों में मतदाता गतिशीलता में बदलाव देखा गया, जो बदलते राजनीतिक परिदृश्य का संकेत देता है।

ISF का प्रभाव और चुनावी इतिहास

इंडियन सेक्युलर फ्रंट (ISF) ने 2021 के विधानसभा चुनावों के दौरान वाम मोर्चा और कांग्रेस के साथ गठबंधन करके राजनीतिक क्षेत्र में अपनी शुरुआत की थी। भांगर में नौशाद सिद्दीकी की जीत 35 प्रतिशत से अधिक मुस्लिम आबादी वाले क्षेत्र में TMC के लिए एक महत्वपूर्ण झटके का संकेत है। जुलाई में पंचायत चुनावों सहित बाद के चुनावों में TMC के प्रभुत्व को चुनौती देते हुए ISF की उपस्थिति प्रभावशाली रही है।

अभिषेक बनर्जी, जिन्होंने 2014 में 70 हजार से अधिक वोटों के अंतर से जीत हासिल की और 2019 में 3.2 लाख वोटों की बढ़त के साथ सफलता दोहराई, अब एक नए चुनावी परिदृश्य का सामना कर रहे हैं। डायमंड हार्बर से नौशाद सिद्दीकी की उम्मीदवारी राजनीतिक कथा में जटिलता जोड़ती है, जो संभावित रूप से क्षेत्र में अभिषेक बनर्जी के निरंतर प्रभुत्व के लिए चुनौतियां पेश करती है।

नौशाद सिद्दीकी की पृष्ठभूमि

राजनीतिक रूप से महत्वपूर्ण परिवार से आने वाले, नौशाद सिद्दीकी के बड़े भाई ने हुगली जिले में फुरफुरा शरीफ मस्जिद की स्थापना में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी, जो मुसलमानों के लिए एक प्रमुख पूजा स्थल है। नौशाद सिद्दीकी के साथ ISF ने आगामी लोकसभा चुनावों में एक दिलचस्प मुकाबले के लिए मंच तैयार करते हुए, स्थापित राजनीतिक ताकतों को चुनौती देने की अपनी क्षमता का प्रदर्शन किया है।

India

Nov 17 2023, 14:03

छत्तीसगढ़ में वोटिंग के बीच IED धमाके, CRPF टीम पर नक्सलियों ने किया हमला

छत्तीसगढ़ में 70 सीटों के लिए चल रहे दूसरे और अंतिम चरण के मतदान की पृष्ठभूमि में, धमतरी में CRPF (केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल) की टीम पर नक्सलियों के हमले से लोकतांत्रिक कवायद प्रभावित हुई है। हमलावरों ने CRPF और DRG (जिला रिजर्व गार्ड) दोनों टीमों को निशाना बनाया है, जो इलाके में सक्रिय रूप से गश्त कर रहे थे। नक्सलियों ने अपने हमले में इम्प्रोवाइज्ड एक्सप्लोसिव डिवाइस (IED) का इस्तेमाल किया।

इस हमले में मोटरसाइकिल पर सवार दो CRPF जवान IED के लगातार विस्फोटों के बीच बाल-बाल बचे। सुरक्षा बलों ने घटना पर त्वरित प्रतिक्रिया देते हुए घटनास्थल पर दो IED की मौजूदगी की पुष्टि की है। विस्फोटक उपकरणों के सोचे-समझे उपयोग से पता चलता है कि मतदान दल की सुरक्षा के लिए नियुक्त सुरक्षाकर्मियों को नुकसान पहुँचाने के लिए 'नक्सली' जानबूझकर प्रयास कर रहे हैं। 

वोटिंग का नक्सली विरोध

बता दें कि, हमले से पहले, नक्सलियों ने मतदान के बहिष्कार की वकालत करने वाले बैनर और पोस्टर प्रदर्शित करके लोकतांत्रिक प्रक्रिया के प्रति अपना विरोध स्पष्ट रूप से व्यक्त किया था। प्रतिरोध का यह कृत्य अलग नहीं है, क्योंकि बस्तर में विभिन्न स्थानों पर चुनाव बहिष्कार का आह्वान करने वाले नक्सली बैनर और पर्चे के पिछले उदाहरण सामने आए हैं। नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में बढ़ते सुरक्षा खतरों को देखते हुए चुनाव आयोग ने कड़े सुरक्षा उपाय लागू किए थे। हालाँकि, हालिया हमला नक्सली गतिविधियों के इतिहास वाले क्षेत्रों में चुनाव के लिए सुरक्षित माहौल सुनिश्चित करने में लगातार चुनौतियों की याद दिलाता है।

चुनौतियों के बीच छत्तीसगढ़ में मतदान

छत्तीसगढ़ की कुल 90 विधानसभा सीटों में से दूसरे चरण के मतदान में 70 सीटों पर कब्जा होने के साथ, सुरक्षा परिदृश्य से उत्पन्न जटिलताओं के बावजूद लोकतांत्रिक प्रक्रिया जारी है। चूंकि मतदाता अपने लोकतांत्रिक अधिकार का प्रयोग करते हैं, यह घटना राज्य में चुनाव कराने और सुरक्षा चिंताओं के प्रबंधन के बीच नाजुक संतुलन को रेखांकित करती है।